International Yoga Day अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय में उपस्थित छात्रों के मध्य मिष्ठान यथा- खीर, हलवा आदि ,फल एवं शुद्ध पेयजल का किया जाएगा वितरण

Imran Khan
By -
0

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय में उपस्थित छात्रों के मध्य मिष्ठान यथा- खीर, हलवा आदि ,फल एवं शुद्ध पेयजल का किया जाएगा वितरण

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

*समस्त BSAs, BEOs एवं DC-MDM, कृपया ध्यान दें:-*


मुख्य सचिव महोदय,उ०प्र० शासन के पत्रांक- 2985/96/आयुष-1/ 2023/ 43/2023 दिनांक- 08 जून 2023 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में विद्यालयों में *दिनांक-21 जून 2023 को नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस* के रूप में आयोजित किया जाना है।

उक्त के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि *दिनांक- 21 जून 2023 को* विद्यालय पर उपस्थित छात्रों के मध्य मिष्ठान यथा- *खीर, हलवा आदि ,फल एवं शुद्ध पेयजल* का वितरण किया जाये।



आज्ञा से,
महानिदेशक,

स्कूल शिक्षा,उ०प्र०

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)