CUET PG 2023: 60 कोर्स के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा री-शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट

Imran Khan
By -
0
CUET PG 2023: 60 कोर्स के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा री-शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट
CUET PG Exam 2023: पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कल यानी 5 जून 2023 से शुरू हो रही है. इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एग्जाम री-शेड्यूल को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

NTA की तरफ से 60 कोर्स के लिए CUET PG Rescheduled List जारी की गई है. ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उम्मीदवार पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी पीजी परीक्षा 5 जून से 17 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा 3 शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक होगी. इसके बाद दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी

60 कोर्स के लिए नोटिस जारी

एनटीए की तरफ से जिन 60 कोर्स के लिए परीक्षा को री-शेड्यूल किया गया है उनमें अंग्रेजी, गणित, वाणिज्य, राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान, इकोनॉमिक्स, इतिहास शामिल हैं. पाठ्यक्रमों की पूरी सूची आधिकारिक सीयूईटी पीजी वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध है. लिस्ट चेक करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें-

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Latest News के लिंक पर .
  3. इसके बाद Public Notice regarding 60 courses of CUET(PG) 2023 which would be held again के लिंक पर .
  4. अगले पेज पर Check List के लिंक पर जाना होगा.
  5. लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगी.

CUET PG 2023 Reschedule List चेक करने के लिए .

एनटीए की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 5, 6, 7 और 8 जून को 245 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें लगभग 4,25,928 उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा देंगे. इसमें कुल 195 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं. बता दें कि इस साल सीयूईटी पीजी में 157 विषयों को शामिल किया गया है.

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)