इस जिले के दो पूर्व बीएसए के खिलाफ कार्रवाई शुरू
लखनऊ। आजमगढ़ में तैनाती के दौरान निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति व वितरण में अनियमित भुगतान में दो पूर्व बीएसए के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शासन ने प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर इसके लिए जांच कमेटी का गठन किया है। तत्कालीन बीएसए अतुल कुमार सिंह द्वारा वर्ष 2021- 22 में इसमें गड़बड़ी की गई और अनियमित भुगतान भी किया। दूसरे तत्कालीन बीएसए अंबरीष कुमार ने भी 2019-20 व 2020-21 में ऐसी गड़बड़ी की और अनियमित भुगतान में दोषी पाए गए।
इन दोनों मामलों में शासन ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल को जांच अधिकारी नामित किया है