हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko
सीएसआर के तहत कार्य करने वाली अक्षयपात्र संस्था के लिए जैम पोर्टल पर चयन के लिए प्रकिया चल रही है, जल्द ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इंटरव्यू प्रकिया कराई जाएगी। अनुमान है कि एक जुलाई से एक लाख स्कूली बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध कराएगी। इतना ही नहीं बच्चों तक पहुंचाए जाने के दौरान खाना निश्चित तापमान पर गर्म व पौष्टिक बना रहे, इसकी ख़ास व्यवस्था होगी।
गौतमबुद्ध नगर में प्राथमिक और जूनियर करीब 570 स्कूलों में एक लाख सात हजार बच्चों को मिड डे मील दिया जाता है। जनपद में मिड डे मील मुहैया करने के लिए दादरी, जेवर, दनकौर और बिसरख ब्लॉक में आठ एनजीओ संचालित किए जा रहे है। इसमें करीब 152 रसोइया तैनात है, जोकि भोजन बनाने के बाद स्कूल में उपलब्ध कराते है। नए सत्र में शासन स्तर से प्रति बच्चे मिलने वाले दाम की दर में भी बढ़ोत्तरी की है।
बेसिक शिक्षा विभाग में मिड डे मील कोऑर्डिनेटर विनय प्रकाश ने बताया कि सरकारी स्कूलों में वर्तमान सत्र में आठ एनजीओ के माध्यम से भोजन वितरित किया जा रहा है। सीएसआर के तहत कार्य करने वाली अक्षय पात्र रसोई को इस कड़ी में जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे है।उन्होंने बताया कि जैम पोर्टल के माध्यम से रसोई का चयन किया जा रहा है। पहले चरण में जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा शिक्षा अधिकारी, सीएमओ की अध्यक्षता में इंटरव्यू प्रक्रिया होनी है। जिसमें बच्चों के लिए खाना परोसने वाली संस्था को 14 से अधिक मानकों पर देखा जाएगा। जिसमें अक्षय पात्र को भी एनजीओ के रूप में सरकारी स्कूलों में भोजन व्यवस्था करने के लिए अपील की है। एक जुलाई से इस प्रक्रिया को शुरू करने की उम्मीद है।
Read more news like this on
www.basickamaster.in