ग्राम सचिवालय के लिए कंप्यूटर आपरेटर की नियुक्ति कर दी गयी है. सीएम योगी ने कहा कि ग्राम सचिवालय ग्राम पंचायत का मुख्यालय होगा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सचिवालय लखनऊ में ही नहीं होगा, यह गांवों में भी होगा.
विकास की समीक्षा का केंद्र बिन्दु होंगे ग्राम सचिवालय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तो हर ग्राम पंचायत में हम लोगों ने ग्राम सचिवालय के निर्माण के कार्य को अंतिम स्तर तक पहुंचा दिया है. गांव से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या जैसे- आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, इनको प्राप्त करने की व्यवस्था ग्राम सचिवालय में होगी. बीसी सखी के बैठने की व्यवस्था भी वहां पर होगी. उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश असीमित संभावनाओं वाला प्रदेश है. ग्राम मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा और राजस्व से जुड़ी कोई भी महत्वपूर्ण योजना हो, सभी की समीक्षा का केंद्र बिन्दु ग्राम पंचायत बनेगी. बीसी सखी भी यहां तैनात रहेंगी.
58189 ग्राम पंचायत में होनी है स्थापना
यहां कामकाज कम्प्यूटर से किया जाएगा. लोगों को इंटरनेट से जुड़ी सुविधा के लिए शहर साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 58189 ग्राम पंचायत हैं. इन सभी में ग्राम सचिवालय स्थापित किए जा रहे हैं. करीब 50 हजार पंचायतों को इस योजना के तहत कंप्यूटर आदि संसाधनों से लैस करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. इसी वित्तीय वर्ष में बचे हुए कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. इस योजना के पूरा होने से करोड़ों परिवार लाभान्वित होंगे.